" alt="" aria-hidden="true" />जनेस डेस्क. कर्ज तले डूब रहा यस बैंक बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है। अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यस बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी है। ग्राहक एक महीने में 50 हजार से ज्यादा की रकम नहीं निकाल पाएंगे। आरबीआई की पांबदियों के बाद शेयर बाजार के निवेशक भी यस बैंक को 'नो' कह रहे हैं। बैंक की इस हालात का जिम्मेदार इसके फाउंडर, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर को माना जा रहा है। राणा ने कैसे इस बैंक को शुरू किया और ऐसा क्या हुआ कि बैंक ऐसी स्थिति में पहुंच गया? इस पूरी कहानी को जानते हैं...
कौन हैं राणा कपूर?
9 सितंबर, 1957 को दिल्ली में जन्मे राणा कपूर देश के सफलतम बैंकर्स की लिस्ट में शामिल हैं। पढ़ाई के दौरान उन्हें ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) की तरफ से मानद फेलोशिप, रटगर्स यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी से प्रेसिडेंट मेडल और जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर से मानद फेलोशिप मिल चुकी है। उनकी फैमिली में पत्नी बिंदू कपूर और तीन बेटियां राधा, राखी और रोशनी हैं।
उन्हीं ने कारोबारी घरानों को लोन देकर बैंक को बनाया कर्जदार
जिस राणा कपूर ने शुरू किया था यस बैंक, उन्हीं ने कारोबारी घरानों को लोन देकर बैंक को बनाया कर्जदार