राजभवन में रेडक्रास की वार्षिक सभा 3 अप्रैल को
भोपाल : राज्यपाल लालजी टंडन ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी की राज्य शाखा की वार्षिक सभा दिनांक 3 अप्रैल 2020 को आहूत करने के निर्देश दिए हैं। वार्षिक सभा राजभवन के सांदीपनि सभागार में होगी। राज्यपाल ने रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी को सर्व संबंधित सदस्यों को तत्काल नियत बैठक की सूचना देने को कहा है।
बैठक में पूर्व बैठक की वार्षिक साधारण बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी और गत वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत होगी। सभा द्वारा उस पर विचार कर उसका अंगीकरण किया जाएगा। पूर्वगामी वर्ष के लेखा परीक्षित वार्षिक लेखों की प्रस्तुति की जायेगी, जिस पर सभा विचार कर अंगीकृत करने की कार्रवाई करेगी।