ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्वालियर में आयोजित “बिटिया उत्सव के तहत शुक्रवार 6 मार्च को प्रात: 10.30 बजे नुक्क्ड़ नाटक बस अब और नहीं एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रस्तुत करेंगे। प्रात: 11 बजे भारतीय सिनेमा-कितनी बढ़ी स्त्री ? स्वरा भास्कर से चर्चा – मधु चौंगावकर एवं सुरेश तोमर की होगी। दोपहर 12.30 बजे से कस्तूरबा गांधी की 125वीं जयंती व्यक्तित्व एवं योगदान विषय पर अनुराधा शंकर सिंह आईपीएस से अव्यक्त की चर्चा होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे मनीषा कुलश्रेष्ठ, वंदना राग, किरन सिंह एवं लक्ष्मी शर्मा द्वारा कहानी पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाम 4.30 बजे जश्ने कलम की प्रस्तुति शाश्विता शर्मा मुम्बई द्वारा की जायेगी। शाम 7 बजे नाटक अगरबत्ती की प्रस्तुति समागम रंग मंडल जबलपुर द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।
कार्यक्रम के संयोजक श्री तोमर ने बताया कि समानांतर सत्र के तहत कस्तूरबा गांधी की 125वीं जयंती व्यक्तित्व एवं योगदान पर शाम 4 बजे आईटीएम विश्वविद्यालय में सुश्री अनुराधा शंकर आईपीएस से डॉ. अरविंद दुबे की चर्चा का कार्यक्रम भी होगा।