उत्तर प्रदेश पुलिस का शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान पटरी पर

उत्तर प्रदेश पुलिस का शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान पटरी पर है। मेरठ में शुक्रवार को पुलिस ने कुख्यात बदमाश एक लाख रुपया के इनामी रवि मलिक उर्फ भूरा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में भूरा के साथ भिड़ंत में सीओ भी घायल है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार के साथ आईजी प्रवीण कुमार ने कुख्यात भूरा के पकड़े जाने की जानकारी दी है।


मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की पुष्प विहार कॉलोनी में पुलिस के साथ भिड़ंत में बदमाश भूरा को गोली लगी। गोली लगने से घायल भूरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भाग गया। फरार हो गए भूरा के साथी की तलाश में पुलिस टीम कांबिंग कर रही हैं। पुलिस को भूरा के पास एक टोयोटा कार और पिस्टल मिली है।