सिंधिया की संभावित राज्यसभा दावेदारी पर आशंका के बादल मंडराने लगे

मप्र कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कमलनाथ सरकार द्वारा वचन पत्र के वादे पूरा न कार्नर पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी देने के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ वाकयुद्ध के अब साफ इफेक्ट आने शुरू हो गए हैं । इस विवाद में सिंधिया की संभावित राज्यसभा दावेदारी पर आशंका के बादल मंडराने लगे है ।


मध्यप्रदेश में अगले माह राज्यसभा की तीन सीटे खाली हो रही है जिन पर नए सदस्य चुने जाने हैं । जो लोग रिटायर हो रहे है उनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और भाजपा के सत्यनारायण जटिया शामिल हैं । अब विधायक संख्या के चलते भाजपा को दो की जगह सिर्फ एक सीट मिल पाएगी जबकि कांग्रेस के एक कि जगह दो लोगो के राज्यसभा मे जाने की संभावना है ।


अभी तक राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि इनमे से एक सीट पर आलाकमान सिंधिया को राज्यसभा भेज सकता है लेकिन बीते एक हफ्ते में सियासी समीकरण गड़बड़ा गए हैं । सिंधिया की बयानवाजी से आहत सीएम कमलनाथ ने एक तरफ तो इससे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया और दूसरे मीडिया से बोले कि सड़क पर उतर जाएं । जवाब में सिंधिया ने कल रात ग्वालियर में फिर अपने बयान पर कायम रहने की बात कही तो मामला उलझ गया