गूगल सर्च के आंकड़ों में सामने आया

गूगल सर्च के आंकड़ों में सामने आया


आईटी एक्सपर्ट राजेश कुमार के सहयोग से भास्कर ने गूगल सर्च के आंकड़ों को निकाला तो सामने आया कि सेक्स वीडियो टर्म को सर्च करने में सबसे आगे बांग्लादेश है तो उसके बाद नेपाल और फिर भारत। ऐसे टर्म्स के साथ सर्च कर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज़ में से तीन को उदाहरण के तौर पर निकाला गया तो दिखा कि सबसे ज्यादा बिहार में मोबाइल यूजर्स ने इसे देखा। देश में जिस वीडियो को तीन करोड़ लोगों ने देखा, उसमें 50 लाख से ज्यादा बिहार के थे। 2.32 करोड़ में 83 लाख और 2.12 करोड़ व्यूज़ वाले वीडियो को बिहार में 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।


दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर पांचवें स्थान पर है पटना
बिहार में दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भागलपुर है और फिर पटना का नंबर है। इन तीनों वीडियोज़ के बिहार में जिलावार अध्ययन में राहत की बात यह सामने आई कि वैशाली, कटिहार, बांका, अरवल जैसे चुनिंदा जिलों में विजिटर्स कम हैं। जिन तीन वीडियोज़ को मिलाकर दरभंगा जिले के 24.66 लाख लोगों ने देखा, उन्हें वैशाली में महज 44 हजार ने।