एक होटल में ब्लेड से नस काटकर आत्महत्या कर ली

फरीदाबाद. तीन साल पहले नोएडा के सेक्टर-11 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग से हुए नुकसान के चलते परेशान एक उद्यमी ने नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में ब्लेड से नस काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को होटल के कमरे से उद्यमी के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। इसमें 5-6 जानकारों और बैंक अधिकारियों के नाम लिखे हैं।  " alt="" aria-hidden="true" />आत्महत्या के लिए उक्त लाेगाें को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीन-चार महीने पहले बैंक ने इनका खाता भी सीज कर दिया था। इससे वह करीब दो-तीन महीने से परेशान चल रहे थे। उद्यमी यहां सेक्टर 7 के सी ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहते थे। 47 वर्षीय अतुल त्यागी के बच्चे नहीं हैं।
भाई को वकील और पत्नी को दोस्त से मिलने की बात कहकर गया था
मृतक उद्यमी अतुल त्यागी के भाई गौरव त्यागी ने बताया कि मंगलवार वह कंपनी से दोपहर को घर के लिए निकले थे। करीब 4.30 बजे वह फिर घर से निकल गए। रात करीब 9 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो गौरव ने उन्हें फोन किया। इस पर उन्होंने कहा कि वह अपने वकील दोस्त के साथ बैठे हैं। कुछ देर में घर आ जाएंगे। रात करीब 12.30 बजे तक भी जब अतुल घर नहीं पहुंचे तो पत्नी पल्लवी ने फोन किया। अतुल ने पत्नी को बताया कि मुंबई से एक दोस्त विशाल आया है। उससे बिजनेस की डील करनी है।